Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टैक्सी पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाजुक

टैक्सी पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाजुक

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत पोघंट पुल हप्पी होम बमरौली के पास आज सुबह 11 बजे तेज रफ्तार से मुंडेरा की ओर से बमरौली की तरफ जा रही एक टैक्सी अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे से चार लोग घायल हो गये जिसमे से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई जिसके तुरंत बाद ही मौके पर ईगल 22 पीआरवी 86 की पुलिस पहुंची। घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल में पहुंचा गया। घटना में घायल अनारकली पत्नी राकेश, निर्मला पत्नी लालजी, सुमारी पत्नी बिंदावन, लवलेश पुत्र बिंदावन सभी ग्राम दरमलगंज थाना हलिया जिला मीरजापुर के निवासी है।