Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 26 जनवरी को घाटमपुर में आयोजित होगी सद्भावना एकता यात्रा

26 जनवरी को घाटमपुर में आयोजित होगी सद्भावना एकता यात्रा

घाटमपुर / कनपुऱ, शिराजी। पिछले कुछ वर्षों से समाजसेवक युवा जन संगठन के द्वारा थीम गणतंत्र एकता यात्रा का एक जज्बा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह तीसरा आयोजन होगा जो संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष व संस्थापक आलोक पांडे द्वारा घाटमपुर में इस परंपरा की नींव रखी गई है। अध्यक्ष अपूर्व भदौरिया ने बताया कि यह परंपरा के रूप में हर साल आयोजित किया जा रहा है। व युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। सामूहिक झंडारोहण व राष्ट्रगान मां कुष्मांडा देवी प्रांगण में प्रात: 9: 00 बजे आयोजित किया जाएगा। व इसके पश्चात यात्रा नगर भ्रमण करेंगे सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता के लिए तिरंगा एकता यात्रा मां कुष्मांडा देवी से शुरू होकर चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद गजमपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया। माँ कुष्मांडा देवी मंदिर में किया जाएगा। उक्त जानकारी ठाकुर चंद्रवीर सिंह, आलोक पांडेय अपूर्व भदौरिया द्वारा दी गई।