घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार 23 फरवरी को कोड़ा जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मियां टोला स्थित एम ए कान्वेंट स्कूल मे प्रबन्धिका सईदा खान एडवोकेट द्वारा कवि सम्मेलन मुशायरा एवं 20-20 साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कवि शिवम हदगामी ने “सूर गालिब के यहां पर कलाम जिंदा है,, अली दिवाली में, रमजां में राम जिंदा है। कवि शिराज लखनवी ने “बहुतेरों की जहालियत से दुखी हूं मैं, फिर भी हक परस्ती से ना रुका हूं मैं। कवि सईदा खान ने “छोटा सा है कस्बा मेरा, नाम है इसका कोड़ा, इसमें एक मोहल्ला भी है जिसका नाम है मियां टोला। कवि नवीन शुक्ल नवीन फतेहपुरी ने वोह सब में मोहब्बत जगाने चला है, बिना नाव सागर बहाने चला है। कवि प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने अंदर दीमक चाटते बाहर बैठा नाग, मुश्किल में यह देश है जाग युवा अब जाग। आदि कवियों द्वारा अपनी-अपनी रचनाएं सुनाकर आए हुए अतिथि गणों श्रोताओं का मन मोह लिया गया। श्रोताओं ने कवियों की बेहतरीन गजलों कविताओं पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कवि भैयाजी अवस्थी करुणाकर, माधुरी शरण मिश्र मधुर,डा. ओम प्रकाश पाल, राजेश बाजपेई, शिराज लखनवी, उत्तम कुमार शोला, सईदा खातून, सुरेश पाल, शिवम हथगामी, विजय फतेहपुरी, मनोज उमराव, अरुण द्विवेदी, शिवदत्त, नवीन, प्रवीण, रविंद्र त्रिपाठी, प्रखर श्रीवास्तव आदि कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि भैया जी अवस्थी करुणाकर तथा संचालन कवि राजेश बाजपेई द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि घाटमपुर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी द्वारा कार्यक्रम आयोजक कवि सईदा खातून आए कवियों, अतिथियों एवं श्रोताओं का धन्यवाद अदा किया गया और कवियों साहित्यकारों को देश की धरोहर बताते हुए उन्हें समाज को दिशा देने वाला बताया गया।