Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बमरौली में यूनानी मेडिकल कैम्प 405 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

बमरौली में यूनानी मेडिकल कैम्प 405 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम पंचायत बमरौली में आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0 अनवर अहमद कुरैशी के निर्देशन में किया गया। आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसका संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमाल हाशमी के द्वारा किया गया। इस कैम्प में ग्राम पंचायत के 405 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण की गई।
इस दौरान विभिन्न रोगों के चिकित्सकों द्वारा 405 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ आनी शुरू हो गई थी। राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद के प्रधानाचार्य प्रो0 अनवर अहमद कुरैशी ने बताया कि हमारी सरकार ने आयुष आपके द्वार के तहत तय किया है कि जनमानस तक हम लोग स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाये और कोई भी क्षेत्र में बीमार न होने पाये इसलिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमाल हाशमी के निमंत्रण पर यहां पर आये। ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके। लोग स्वस्थ्य रहे प्राकृतिक तौर तरीके से जड़ी बूटियों के जरिए से इलाज करके बीमारी को दूर करें ताकि हमारे समाज के जो लोग मुफतलिफ इन दवाओं से साइडइफेक्ट जो परेशानियां मुफ्तालफा है उनको राहत पहुंचा सके।

प्रो0 कुरैशी ने बताया हमारा कैम्प हर माह लगाया जाता है बमरौली में यह पहला कैम्प है। हमारे यहां आपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों से गरीब तबके के मरीजों को लाभ मिलता है। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमाल हाशमी के इस प्रयास की सराहना की।

कमाल हाशमी ने बताया राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिलकर अनुरोध करने पर उन्होंने आयुष आपके द्वार के तहत हमारे घर के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाया गया। निःशुल्क दवा लेने से फायदा होने के बाद भी लोग हिम्मतगंज कालेज में जाकर निरन्तर सेवाएं लेते रहे जो कि सरकार के उद्देश्य है। और यह दवाएं साइडइफेक्ट नहीं करती है। इसलिए हम लोग इस पर ज्यादा जोर दे रहे है। गरीबों की सेवा उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वन हमारी पूरी टीम एवं ग्राम के समाजसेवी लोग मिलकर सेवा दे रहे है। आयुष आपके द्वार डा0 की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते है।
इस मौके पर मुख्यरूप से प्रधानाचार्य प्रो0 अनवर अहमद कुरैशी, प्रो0 आशिफ हुसैन आजमी, डा0 अहमद अली जैदी, डा0 समीर अहमद, डा0 शमी उल्ला सर्जन, डा0 तारीक जमाल, डा0 सईयद तारीक जमाल, शोधकर्ता कु0 शिफा मिनाज एवं कु0 रजिया, चतुर्थ श्रेणी संघ कर्मचारी अध्यक्ष पूरन सिंह, चन्द्रभान सिंह, सलमान हाशमी, सुरेश कुश्वाहा, फुजैल हाशमी आदि लोग मौजूद रहे।