
इस प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने कहा कि थानाध्यक्ष बलुआ संजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ चहनियां चौराहे चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बुलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर गाड़ी रूकी नहीं बल्कि और तेजी से आगे निकल गयी। पुलिस ने उसका पीछा कर ओवरटेक कर कुछ आगे जाकर उसे पकड़ लिया।जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमे 140 पेटी पुलिस गाड़ी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई,गाड़ी में सवार तीन लोग भी पकड़े गये है।तीनों गिरफ्तार व्यक्ति सलमान निवासी बोधाटाण्डा, खीरी, सलीम निवासी बसंतपुरा, खीरी व अरूण कुमार सिंह निवासी जमनियां गाजीपुर के बताये गये है। उन्होंने बताया कि हम लोग शराब को हरियाणा से कम रेट में खरीद कर बिहार में तीन गुने रेट में बेच देते है। शराब को हम लोग बेचने बिहार ले जा रहे थे।