Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल एवं फाजिल की परीक्षा हुई प्रारम्भ

उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल एवं फाजिल की परीक्षा हुई प्रारम्भ

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 की परीक्षा आज से प्रारम्भ हुई। जनपद प्रयागराज में 7109 छात्र/छात्राओं हेतु 18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 08ः00 से 11ः00 बजे तक सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), में कुल पंजीकृत 3612 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 2696 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें और 916 छात्र अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 से 05ः00 बजे तक सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल में कुल पंजीकृत 3497 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 3078 छात्र/छात्राएं उपस्थित हुए तथा 416 छात्र अनुपस्थित रहें। नवीन प्रयोग के रूप जनपद प्रयागराज में 03 माॅडल परीक्षा केन्द्र क्रमशः 1-मदरसा मदरसतुल बनात मरियाडीह सल्लाहपुर, 2- मदरसा मोहम्मदिया महेवा, 3- मदरसा इस्लामिया निस्वा महेवा, बनाये गये, जहाॅं छात्रों के आगमन पर उनका फूलों से स्वागत किया गया और उनके परीक्षा केन्द्र में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।