Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था की बैठक की

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था की बैठक की

वृद्ध/दिव्यांगजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए अधिकारियों को किया गया नियुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक पीडीए उपाध्यक्ष टी0के0 शिबु, एडीएम प्रशासन वी0एस0 दुबे, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण दयानंद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रधानमंत्री जी द्वारा वृद्ध/दिव्यांगजनों को परेड मैदान में 29 फरवरी को कृत्रिम उपकरण वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने विकास खण्डों से आने वाले वृद्ध/दिव्यांगजनों एवं सहयोग करने वाले सहायकों को बस से ले आने, कार्यक्रम स्थल पर बसों को नियत स्थान पर पार्किंग कराने, उन्हें गन्तव्य स्थान पर बैठाने, कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत पुनः बस में बैठाने, पार्किंग स्थल से रवाना करने तथा उनके गन्तव्य निवास स्थल तक पहुचाये जाने आदि कार्य हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जिसका संचालन प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जायेगा। कंट्रोल रूम के प्रभारी सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण को बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में वृद्ध/दिव्यांगजनों के बैठने के लिए ब्लाक वाइस सेक्टरों में बाटा गया है। ब्लाकों से वृद्ध/दिव्यांगजनों को जिन बसों से कार्यक्रम स्थल तक लाया जायेगा उसमें एक बस प्रभारी और दो सहायक प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है। इन प्रभारी अधिकारियों का कार्य बस वाइज मानीटरिंग कर वृद्ध/दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें सही सलामत कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने व वापस पहुंचाने होगा। कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त संख्या में शौचालय की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही खान-पान एवं पेयजल की व्यवस्था भी पर्याप्त रहेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को गम्भीरता के साथ अपनी ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये और विशेष सतर्कता बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहां कि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किये जाये। वृद्ध/दिव्यांगजनों को अपने वाहनों को ढूंढ़ने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए उनके वाहनों पर ब्लाक का नाम और नं0 लिखा होगा।