Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात घण्टे ट्रेन लेट होने पर बीमार को नहीं मिला समय से उपचार, मौत

सात घण्टे ट्रेन लेट होने पर बीमार को नहीं मिला समय से उपचार, मौत

बिहार से दिल्ली जा रही थी बीमार महिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बिहार प्रांत से मगध एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली जा रही एक बीमार महिला ने इटावा फिरोजाबाद के मध्य दम तोड दिया। जिसको जीवित होने की आश लेकर परिजन फिरोजाबाद जीआरपी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने मृत होने की पुष्टी कर दी।
बिहार प्रांत के बक्सर जिला थाना सिमरी अंजूपुर निवासी 60 वर्षीय जानवती पत्नी परमेश्वरलाल अपनी पुत्री अनीता पाण्डे, सोनी आदि के साथ दिल्ली सब्दरगंज अस्पताल के लिए मगध एक्प्रेस के एस-2 कोच 57, 60 नम्बर वर्थ पर यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान जैसे ही ट्रेन इटावा खण्ड टूण्डला खण्ड के मध्य फिरोजाबाद पहुंची। उसी दौरान मीमो के आधार पर जीआरपी ने अचेत महिला को कोच से उतार कर परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया, माॅ की मौत की जानकारी होने पर बेटियों ने रूधन करना शुरू कर दिया। जीआरपी ने परिजनों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी। दिल्ली से रिस्तेदार अस्पताल के लिए चल दिये है। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही रखा था। मृतका की पुत्री अनीता पाण्डे ने बताया कि माॅ के दिल का आपरेशन हुआ था, दिखाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन लगभग सात घण्टे लेट होने के कारण समय से अस्पताल न पहुंचे सके और उनकी मौत हो गयी।