Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फायरिंग और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

फायरिंग और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

लाइनपार क्षेत्र के नगला केशो में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट और फायरिंग
मारपीट में चार लोग हुए थे घायल, पुलिस ने किया पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
टूंडला/फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना क्षेत्र के लाइनपार में सोमवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार रात्रि करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के गांव नगला केशो में दो पक्ष आमने सामने आ गए। शीतल प्रसाद निषाद पुत्र छोटेलाल का आरोप है कि सोमवार को उनके भाई वीर सिंह ने खेत की सिंचाई के लिए पाइप डाला था। इसका श्याम सुंदर निषाद पुत्र केसरी लाल ने विरोध किया। दोनों में कहासुनी हो गई और थोडी ही देर में नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है तभी बिजेन्द्र निषाद, अरविंद निषाद पुत्र श्रीपाल, रामचन्द्र निषाद पुत्र कालीचरन और लटूरी निषाद पुत्र केसरी लाल हाथों में लाठी, डंडे, बंदूक और तमंचा लेकर आए। जिन्होंने आते ही मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। इसमें शीतल प्रसाद समेत, भतीजा अंबरीश पुत्र वीर सिंह और शीतल का पुत्र दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें अंबरीश का हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने श्याम सुंदर निषाद, बिजेन्द्र निषाद, अरविंद निषाद पुत्र श्रीपाल, रामचन्द्र निषाद पुत्र कालीचरन और लटूरी निषाद पुत्र केसरी लाल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।