Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हुड़दंगियों पर चलेगा प्रशासन का चाबुक

हुड़दंगियों पर चलेगा प्रशासन का चाबुक

त्यौहार पर शांति और सौहार्द को लेकर सतर्कता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। होली पर जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन का मुख्य फोकस जिला एवं नगर की मिश्रित आबादी पर रहेगा। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में डीएम ने मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को विशेष एतिहायत बरतने के निर्देश दिए हैं। होली पर हुड़दंग और उत्पाद मचाने वालों में जिला एवं पुलिस प्रशासन की नजर रहेंगी। यही नही होली के मौके पर नकली शराब बेचने वालों पर भी नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएम ने होली पर किसी के साथ जबरदस्त करने वाले उत्पातियों को सख्ती के साथ निपटने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए। यही नहीं मिश्रित आबादी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिसमें नगर के दक्षिण क्षेत्र में सहायक श्रमायुक्त नदीम अहमद खान, उत्तर क्षेत्र में अपर आयुक्त नगर निगम प्रमोद कुमार, जिला विकास अधिकारी रामकृत राम को रामगढ, जिला प्रोबेसन अधिकारी अजय पाल को लाइनपार, एक्सईन विद्युत शिकोहाबाद संजय अग्रवाल को बसई मुहम्मदपुर, पीडी सर्वेश चंद्र यादव को रसूलपुर, विकास चौधरी वित्त एवं लोखाधिकारी बेसिक शिक्षा को मटसेना, एके सिंह चैहान अधिशासी अभियंता टूण्डला को टूण्डला और अमित त्यागी सहायक निबंधक सहकारी समितियां को पचोखरा क्षेत्र का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।