Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारी प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को लिखेंगें खून से पत्र

सफाई कर्मचारी प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को लिखेंगें खून से पत्र

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ, उत्तर प्रदेश के बैनर तले कानपुर छावनी बोर्ड के सफाई कर्मचारियों के धरने में घोषणा करी की अगर 48 घंटे में प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की मांगों पे विचार नहीं किया तो सफ़ाई कर्मचारी अपने खून से प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को पत्र लिखकर भेजेंगे और छावनी बोर्ड में चल रही ठेकेदारों की अप्रत्यक्ष सरकार की पोल खोलेंगे। समय से वेतन न मिलने और तमाम कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में छावनी परिषद कानपुर के 180 से ज़्यादा संविदा सफाई कमर्चारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से सभी वार्डों में भीषण गंदगी फैल रही है। 6 वार्डों में न तो झाड़ू लगी न ही कूड़ा उठा है। नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के छावनी शाखा के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि छावनी परिषद के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हें 1 महीने का वेतन भी नहीं मिला और दो पालियों में काम करने का दबाव दिया जा रहा है। धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि जब सफाई कर्मचारियों ने नियमानुसार वेतन की मांग की तब से ही अधिकारी व ठेकेदार उत्पीड़न करने लगे जब तक अफसरों व ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सरकार द्वारा लगातार कानपुर में कूड़ा, आवारा जानवरों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे है। कमेटी ने सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता को धरने में आमंत्रित किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वे इस संघर्ष में सफाई कर्मचारियों का साथ दें और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक सफाई कर्मचारियों पर हो रहे अन्याय की बात भी पहुंचाएं। इस मौके पर सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी इस लड़ाई में उनके साथ है उनकी बात सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुचाई जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार में ठेकेदारों का राज है और उनके भ्रष्टाचार से आम जनमानस पीड़ित है। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो सफाई कर्मचारी के साथ सपा कार्यकर्ता अपने खून से विरोध में पत्र लिखेंगे। छावनी समेत पूरा शहर कूड़े के ढेर व आवारा जानवरों की वजह से त्राहिमाम है भाजपा सरकार ठेकेदारों की मदद में व्यस्त है विभाग की संवेदनहीनता जनता पर भारी पड़ रही है प्रधानमंत्री मोदी कुम्भ में आकर सफाई कर्मचारियों के पैर धोते हैं। यहां उनकी आवाज़ तक नहीं सुनी जा रही। इस धरने के मौके पर मनोज प्रमोद, मुकेश, दुलीचंद, सुधीर, विक्की मास्टर, सोनू मंत्री, सन्नो देवी, मधु, माया, रेखा, रत्ना, सुनिताआदि लोग मौजूद रहे।