Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य: साहब लाल

गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य: साहब लाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गेंहू खरीद वर्ष 2020-21 में जनपद के किसान भाईयों को गेंहू बेचने हेतु 01 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होने वाली गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण 06 मार्च 2020 से प्रारम्भ है गेंहू खरीद, कृषक बन्धुओं से सीधी की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी साहब लाल ने बताया कि कृषक किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से पंजीयन करा सकते है। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंक कराया गया है, इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइन नम्बर ही अंकित करायें जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। किसान भाई अपनी खतौनी का खाता संख्या पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एक बोये गये गेंहू के रकबे को अंकित करेंगे जिसका सत्यापन सम्बन्धित तहसील द्वारा आनलाइन किया जायेगा।उन्होंने बताया कि गेंहू विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ खतौनी, आधार कार्ड एवं बैंक की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति अवश्य लायें। उन्होंने बताया कि अपना बैंक खाता सीबीएस युक्त ऐसी बैंक शाखा में खुलवायें जिसमें पीएफएमएस की सुविधा उपलब्ध हो तथा बैंक खाता व आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी रखे। पीएफएमएस के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित हो सके इसके लिए कृषकों से अपील है कि अपने संयुक्त बैंक खाते के स्थान पर एक बैंक खाते को ही पंजीकरण में दर्ज करायें। इस वर्ष गेंहू का समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में 54 गेंहू क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है।