Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद कानपुर देहात में अन्तर्विभागीय सामंजस्य के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मलेरिया रोग अधिकारी मारूती दीक्षित ने बताया कि आज ब्लाक मलासा के ग्राम बिच्खुरी में नोडल एएनएम, शिक्षकों एवं बच्चों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में संचारी रोग से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न की गयी। वहीं इसी प्रकार ब्लाक रसूलाबाद के सब सेन्टर अंगदपुर में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा मातृ बैठकों का आयोजन कर महिलाओं को संचारी रोगों के विषय में जानकारी दी गयी एवं उनसे बचने के उपाय बताये गये। नगर पालिका परिषद पुखरायां के क्षेत्र में भी जोरदार सफाई अभियान चला कर नालियों की सफाई की गयी तथा सिल्ट हटवाया गया।