Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यावरण को बचाने के लिये बंद करें पाॅलीथिन प्रयोग-अश्वनी राजौरिया

पर्यावरण को बचाने के लिये बंद करें पाॅलीथिन प्रयोग-अश्वनी राजौरिया

2017.03.08.5 ssp skc1फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फिरोजाबाद के द्वारा एवं कोमल फाउण्डेशन के सहयोग से साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यावरण निदेशालय जिला योजना वर्ष 2016-17 के सौजन्य से पर्यावरण जन जागरूकता विचार गोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रामबेटी सियाराम इंटर काॅलेज, दौलतपुर फिरोजाबाद में किया गया।
गोष्ठी में उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फिरोजाबाद के सहायक पर्यावरण अभियन्ता वीके दुबे ने कहा कि पर्यावरण हम सबके जीवन का एक अहम हिस्सा है। इसलिए हमें पर्यावरण को संरक्षित करना होगा तथा होली पर पर्यावरण को नष्ट न करें और अधिक से अधिक पर्यावरण को बचायें और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करें। वैज्ञानिक सहायक डीएम गौतम व प्रधानाचार्या श्रीमती करूणा शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। कोमल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये हम सब को आगे आना चाहिये। जिससे प्रदूषण नियंत्रित हो सके तथा पर्यावरण में पाॅलीथिन व प्लांिस्टक का सबसे ज्यादा कुप्रभाव है। इसलिए पाॅलीथिन का प्रयोग पूर्णतः बंद करना चाहिये। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रह सके। गोष्ठी में विमलेश यादव, देवेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, रामशंकर, आंशू, फरहीन, अलीखान, गोविन्द बाबू, धर्मेंद्र यादव, सुनील कुमार, विकास, अंकित कुमार, बलवीर सिंह राजौरिया, सोनम शर्मा, शिखा शर्मा, आरती, सुधा सिंह, प्रमोद, गौरव, सौरव, अजय कुमार, जयशंकर, हरीनारायण, संगम यादव, आसिया खान, शालू यादव, अर्चना यादव, नेहा, शालू शर्मा आदि संग समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।