Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अस्पताल में एक्सरे मशीन होने के बाद भी बाहर से होते है एक्सरे

अस्पताल में एक्सरे मशीन होने के बाद भी बाहर से होते है एक्सरे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला क्षय रोग नियन्त्रण केन्द्र इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है। जहां मरीजों के साथ- चिकित्सक खुले आम शोषण कर रहे है। जिला अस्पताल में लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी मरीजों को बाहर से एक्सरे कराये जा रहे है।
बताते चले जहां सरकार जनता के स्वास्थ्य के लिए निशुल्क दवा, निशुल्क जांच एक्सरे, अल्ट्रासाउड आदि वाहन की सुविधा दी जा रही है। लेकिन असपताल के चिकित्सक चन्द रूपयों के लालच में मरीजों को लूटवाने का कार्य कर रहे है। जिला अस्पताल में लाखों करोडों रूपये खर्च करने के बाद हर प्रकार की सुविधायें अस्पताल में दी जा रही है। लेकिन मरीजों का अर्थिक शोषण चिकित्कों द्वारा बाहर की दवा लिखना, व वाहर से ही एक्सरे कराये जा रहें है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाॅट्स योजना के ततह लाखों रूपये की दबा मरीजों को निशुल्क व जांच भी निशुल्क् होती है। लेकिन फिर भी न जाने किसी लालच में चिकित्सक मरीजों से बाहर के एक्सरे व दवा बाहर से लिखते है।