Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्यवाही-एसपी

होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्यवाही-एसपी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विवादित होलिका स्थलों पर विशेष नजर रखी जायेगी और शराब पीकर वाहनों पर फर्राटा भरने वालों पर नकेल कसी जायेगी और विशेष चैकिंग भी होगी तथा रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो कार्यवाही निश्चित होगी। उक्त बातें आज पुलिस कप्तान दिलीप कुमार ने होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रेस से मुखातिब होते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जिले भर में 1150 होलिका स्थल हैं और जो संवेदनशील होलिका स्थल हैं वहां पर पुलिस तैनात रहेगी जबकि विवादित होलिका स्थलों को लोगों की सहमति से उक्त स्थान से हटवाकर अन्यत्र रखवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शराब पीकर बाइकों पर फर्राटा भरने व हुडदंग मचाने वालों पर नकेल कसने को जिले में 3 विशेष बैरियर पिकेट तैनात की जा रही हैं जो कि विशेष चैकिंग के साथ हुड़दंग या फर्राटा भरने वालों के चालान करेंगी साथ ही उन्हें बंद भी किया जा सकता है। पुलिस कप्तान ने कहा है उक्त बैरियर चन्दपा, तालाब चैराहा व सिकन्द्राराऊ पर तैनात होंगी। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाया प्रतिबंधित होगी और बजाने पर कार्यवाही होगी।