Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने रंगो के त्यौहार पर जनपदवासियो को दी शुभकामनाये

डीएम ने रंगो के त्यौहार पर जनपदवासियो को दी शुभकामनाये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने रंगों के पावन त्यौहार होली पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। होली त्यौहार के मौके पर अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपदवासियों के नाम जारी संदेश में कहा है कि गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म और वर्ग के भेदभाव को भुलाकर सभी लोग मिलजुल कर हर्षोल्लास से त्यौहार मनाकर जिले में भाईचारे और सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करें। उन्होंने खासकर युवाओं व बच्चों से अपेक्षा की है वह प्राकृतिक रंग, गुलाल आदि से ही होली खेलकर त्यौहार का मजा लेें और सेहत के लिये हानिकारक कैमिकलयुक्त रंगों, कीचड, पानी भरे गुब्बारों से होली खेलने से परहेज रखें। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि होली के त्यौहार पर सभी लोग जनपद में शांति औैर कानून-व्यवस्था कायम रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वह होली त्यौहार को गरिमा व शालीनता से मनायें और ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे त्यौहार का आनन्द प्रभावित हो।