Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इलाहाबाद बैंक मैनेजर प्रदीप मुलनी ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जनता से की अपील

इलाहाबाद बैंक मैनेजर प्रदीप मुलनी ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जनता से की अपील

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख अपनाते ही पूरे जनपदों में हाई अलर्ट जारी है वही कानपुर देहात जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशो के बाद पूरे जनपद में कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से लॉक डाउन भी घोषित है। जरूरत मंद घरों से निकल कर बैंक, कोटेदार अस्पताल के लिए जाने को मजबूर है। आपको बता दे शिवली कस्बे में शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर ने जगह-जगह जाकर लॉक डाउन के नियमो को पालन करा कर घरों से जरूरी ही काम मे निकलने की सलाह दे रहे है साथ ही बैंक, कोटेदार, मेडिकल स्टोरों में सोशल डिस्टेंस की भी निगरानी कर रहे साथ ही जिम्मेदारों को स्वयं नियमो को पालन कराने की सलाह दे रहे हैं। इलाहाबाद ब्रांच मैनेजर प्रदीप मुलनी ने बैंक में सेनेटाइजर व साफ सफाई कराकर ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की हाथ जोड़कर विन्रम अपील कर रहे है जिससे कोरोना वायरस महामारी जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। बैंक मैनेजर प्रदीप मुलनी, शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर, फील्ड ऑफिसर मीता वर्मा, बैंक के कर्मचारी अरविंद कुमार, घन श्याम सैनी, चन्द्रेश मिश्रा साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहे।