Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योगी की सरकार बनने पर लोगों में खुशी व बधाई का सिलसिला जारी

योगी की सरकार बनने पर लोगों में खुशी व बधाई का सिलसिला जारी

2017.03.21 04 ravijansaamnaअल्पसंख्यक युवती, युवक, सिविल सेवा परीक्षा प्रतिभागी, सीएचसी अस्पताल की महिला मरीज युवा मुख्यमंत्री के सरकार बनने पर अपनी खुशी का इजहार किया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में जनलोक प्रिय व युवा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार बनने पर खुशी और बधाई का सिलसिला जारी है सभीजन प्रदेश सरकर के स्वच्छता अभियान संकल्प पत्र की प्रशंसा कर उसी के अनुरूप अपने को ढाल रहें है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चैमुखी विकास होगा। सरकार ने समाज के सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी कार्य करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनने पर शहर, कस्बों, दूर दराज के क्षेत्रों में खुशी का महौल व जश्न जारी है। ग्राम सलावतपुर के रामगोपाल कुशवाहा, रामविनोद कुशवाहा, गोरे लाल कमल, संतराम कमल, सुमित सिंह सरकार बनने पर परस्पर एक दूसरे को भोज व गुझिया खिलाकर अपनी जाहिर की। सीएचसी पुखरायां की कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की प्रशंसा करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार को हार्दिक बधाई दी है। नेशनल हेल्थ मिशन तथा बाल एवं विकास पुष्टहार की परामर्श पुस्तिका की प्रशंसा की है। बताया कि पुस्तक में गर्भवती व धात्री महिला का पोषण 0-6 माह तक बच्चों में शीघ्र व स्तनपान, परिवार नियोजन के तरीके, स्वच्छता एवं साफ सफाई की जानकारी विस्तार दी व प्रशंसा की। अकबरपुर की समाजसेवी व एक छात्रा प्रिया गुप्ता ने भी नई सरकार बनने पर अपनी स्कूटी से घूम घूमकर रिस्तेदारों, नातेदारों, मित्रजनों आदि में खुशी जाहिर कर रही है तथा बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के साथ ही सबका विकास करना है। छात्रा प्रिया गुप्ता ने संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा व एसएससी का फार्म भरा है तथा वह नई सरकार बनने पर अपनी तैयारी भी जोरशोर व नई उमंग के साथ शुरू कर दी है। इसके अलावा स्वच्छता अभियान की मुहिम के लिए अपने घर के इर्द गिर्द सफाई का भी ध्यान देती तथा अपनी छोटी भतीजी को प्रतिदिन स्कूल छोडना व घर गृहस्थी के कार्य में भी योगदान देने के साथ साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में भी अग्रिम भूमिका निभाती है। माती में एक अल्पसंख्यक युवती सुश्री सकीना व उसकी अम्मीजान जो प्रतिदिन पशुधन पालन व एक छोटी सी गुमटी के सहारे जीवनयापन कर रही है। समूचा अल्पसंख्यक परिवार व उसके गांव के लोग उत्तर प्रदेश के सूबे में देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पूर्ण बहुमत की सरकार के मुखिया बनने पर खुश है और वह निरंतर अपनी छोटी से गुमटी के निकट आने जाने वाले परिचितों को टाफी-बिस्कुट आदि देकर प्रदेश सरकार के स्वच्छ छवि वाले मंत्रीमंडल की तारीफ कर रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार के स्वच्छता अभियान को गंभीरता से ले। अपने घर व आसपास साफ सफाई रखे तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि साफ सफाई न होने पर बच्चों में कुपोषण की समस्या घर कर लेती है अस्वच्छ वातारण में गंदगी के कारण दस्त बारबार होता है। वातावरण, अस्वच्छता रहती है तो शारीरिक गति धीमी हो जाती है। सिविल लाइन माती स्थित पूल्ड हाउस कालोनी के निकट रहने वाले अनुसूचित जाति की युवती कुमारी रमा सिंह, विनोद कुमार, सुनील कुमार, गया प्रसाद, होरी लाल तथा पिछड़े वर्ग ने भी योगी जी की सरकार बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार में कुशल प्रशासन व विकास व स्वच्छता की तू-ती बोलेगी वही बेरोजगारों को बिना भेदभाव के रोजगार मिलेगा नई ऊर्जा का संचार होगा। भोगनीपुर के नोनापुर गांव के फूलचन्द्र आर्य, प्रमोद संखवार, उमराव संखवार, गयाप्रसाद संखवार, पूजा, रामशंकर, दिनेश आदि दलितों ने भी युवा मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है तथा उम्मीद की है कि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार की भांति संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आदि महान पुरूषों के सपनों को साकार करते हुए देश व समाज के विकास में अग्रिम भूमिका अदा करेंगी तथा सबका विकास तथा सबका साथ में अपना अमूल योगदान देगी।