Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध मांस दुकानों व कट्टीघरों को करायें बंद

अवैध मांस दुकानों व कट्टीघरों को करायें बंद

भाजपाईयों ने एसडीएम से मिल की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई ने नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज शहर में चल रही अवैध मांस की दुकानों व कट्टीघरों को बंद कराने के लिए एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने एसडीएम से कहा कि उ.प्र. में अब भाजपा की सरकार है जो भी अवैध तरीके से शहर में जगह-जगह मांस की दुकानें व कट्टीघर हैं उनको अति शीघ्र बंद कराया जाये। मुख्यमंत्री योगी जी भी इस विषय पर गम्भीर हैं। शहर में चल रही मांस की दुकानों पर अवैध रूप से पशुओं का कटान होता है तथा इससे भारी गन्दगी व बीमारियां होती हैं। जिन इलाकों में इस तरह की दुकान हैं वहां से किसी भी राहगीर का बदबू के कारण निकलना मुश्किल होता है। आज शहर के बस स्टैण्ड, मधुगढी, तमनागढी, माया टाकीज जैसे अनेकों इलाके हैं जहां अवैध रूप से पशुओं का मांस बेचा जा रहा है। प्रशासन इनको तुरंत बंद करा इन पर कार्यवाही करे। जो भी अधिकारी इसमें जरा भी कोताही बरतेगा उसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, रामकुमार माहेश्वरी, पूर्व नगर अध्यक्ष मोरमुकुट गुप्ता, नगर महामंत्री अशोक गोला, नगर मीडिया प्रभारी यतेन्द्र वाष्र्णेय गोरू, मुकेश राना, श्रीनिवास शर्मा, सुनील पंडित, राकेश शर्मा अनाडी, गौरवकांत शर्मा, अंकित बंसल, शरद माहेश्वरी, लोकेन्द्र राना, उद्धवकृष्ण शर्मा, कन्हैया शर्मा, नवीन शर्मा, मनोज वाष्र्णेय, रामनारायन गोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।