Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले के कई थानों में चला सफाई अभियान

जिले के कई थानों में चला सफाई अभियान

2017.03.24 14 ravijansaamna
थाने में सफाई के दौरान निकले बीयर के खाली डिब्बे

सीएम के आदेशों का दिखा असर
जसराना में बीयर के खाली डिब्बे भी निकले कूड़े में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश कि हर शुक्रवार को यूपी के हर थाने में थानेदार खुद ही सफाई अभियान चलवाकर सफाई करवायेंगे, इसका असर फिरोजाबाद के कई थानों में दिखा। कुछेक थानों में सफाई के दौरान बीयर के डिब्बे आदि निकलने पर थानों में पुलिस की पोल खुलती भी नजर आयी। इसी क्रम में थाना जसराना में थाना प्रभारी रूपेंद्र गौड़ के नेतृत्व में सफाई अभियान चलवाया गया। इस दौरान काफी गंदगी बाहर आयी तो गंदगी में कई एक ऐसी चीजें भी निकलीं। जिसमें पुलिसिया शौक की पोल खुली। कई बीयर के डिब्बे व शराब की बोतलें भी इस सफाई में बाहर आयीं। जिन्हें देखकर आसपास के लोगों ने कई तरह के अनुमान लगायें। बहरहाल नये सीएम के आदेशों का असर साफ साफ दिख रहा है। अब देखना ये है कि ये व्यवस्था परिवर्तन कब तक पूरी तरह अमल में आती है।