Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

2017.03.24 18 ravijansaamna
शव को देखते लोग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। टूंडला-दिल्ली मार्ग पर गांव ममौता कलां के निकट रेलवे अप लाईन पर एक अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मगर काफी देर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। रेलवे कीमैन रामकुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आज दोपहर करीब एक बजे गांव ममौता कलां के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसे लाइन के किनारे खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा। घटना की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तहर फैल गई। सूचना रेलवे विभाग को दी गई। सूचना पाकर कीमैन रामकुमार मौके पर पहुंच गया। जिसने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई काफी देर तक मृतक की शिनाख्त के लिए शव को ट्रैक से अलग हटाकर पहचान के लिए रखा गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक ने नीली जींस तथा हल्के सफेद रंग की टीशर्ट पहन रखी है।