Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रथम नगर आगमन पर राज्यमंत्री का स्वागत

प्रथम नगर आगमन पर राज्यमंत्री का स्वागत

2017.03.25 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज मध्यान्ह कानपुर से जहानाबाद वाया घाटमपुर होते हुए जा रहे प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री एवं लोक प्रबन्धक संघ जय कुमार सिंह जैकी का पतारा, जहाॅंगीराबाद कुष्माण्डा देवी मन्दिर मुख्य चैराहा परास नौरंगा सहित प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान के हाते एवं श्री गार्डेन गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मन्त्री जय कुमार सिंह ने कहा कि घाटमपुर और जहानाबाद विधानसभा उनकी कर्मस्थली है और इसके विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे और उनसे जो कुछ भी हो सकता है वे करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डा0 दिलीप पटेल ने एवं अध्यक्षता महेश सचान द्वारा की गई। इस मौके पर एडवोकेट श्यामबाबू सचान, हरिओम सिंह सचान, माधुर्य सिंह, आशुतोष सचान व नरेन्द्र सचान, योगेन्द्र सिंह, श्री निवास, कपिल सचान, शैलेन्द्र सचान, अजय सचान, रामकुमार वर्मा, ताराचन्द्र, रणधीर सिंह आदि लोगों ने राज्यमंत्री को फूलमालाओं से सम्मानित किया।