Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने शांति भंग में चार को किया बंद

पुलिस ने शांति भंग में चार को किया बंद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा करने पर शांति भंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार गांव बांधनू निवासी उल्फत पुत्र सियाराम की अपने पडौसी बेनामी पुत्र विजेन्द्र से कहासुनी हो गई जिसे लेकर दोनों झगडने लगे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। झगडा कर रहे दोनों लोगों को कोतवाली ले आई जहां दोनों को शांतिभंग के अरोप में जेल भेजा है। दूसरी ओर गांव अजरोई में आपसी लेन-देन को लेकर राजू और रौकी पुत्रगण हरदायान दोनो भाई आपस में भिड गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाईयों को कोतवाली ले आई जहां दोनों को शांतिभंग के अरोप में न्यायालय में पेश किया है।