Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानाध्यापक को सम्मान समारोह कर दी विदाई

प्रधानाध्यापक को सम्मान समारोह कर दी विदाई

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो । न्यू बिजलीघर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गंगाशरण गुप्ता का सोमवार को माॅ केला देवी मैरिजहोम के सभागार में प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एंव शिक्षिकाओं की ओर से विदाई एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें व्लाक के समस्त न्याय पंचायतों के विद्यालयों के शिक्षक एंव शिक्षकाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जयप्रकाश नारायण शास्त्री दाऊजी जिला मथुरा द्वारा सुंदर कांड के संगीतमय पाठ से हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं ने गंगाशरण गुप्ता के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। मुख्य अतिथि के रुप में वित्त एंव लेखाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए शिक्षक को राष्ट्र के भविष्य का निर्माता बताया। विशिष्ट अतिथि एबीएसए अखिलेश यादव ने कहा कि अशिक्षा समाज का कंलक है इसे मिटाने के लिए घर घर ज्ञान का उजाला करने को शिक्षा का दीप जलाएं। अपने स्वागत से अभिभूत गंगाशरण गुप्ता ने कहा कि भले ही सेवानिवृत्त हुआ हूॅ मगर फिर भी में देश के कर्णधारों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए अपना योगदान पूर्व की भांति देता रहूॅगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक गंगाशरण गुप्ता को रामायण एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार शर्मा ने की तथा संचालन संतोष कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर पूर्व में सेवानिवृत हुए वयोवृद्ध शिक्षक जनार्दन देव पाठक, बलराम सिंह निगम, ओमप्रकाश शर्मा,जगदीश तौमर, धीरेन्द्र उपायाय, चंद्रपाल सिंह, आदि का भी जोशीला स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यतेन्द्र पाठक,कौशल किशोर यादव,अशोक चैधरी,रमांकान्त शर्मा,विजेन्द्र सिंह,नरवेश,सद्दीक खाॅ,दुष्यन्त राजपूत,गजेन्द्र वरुण राजकुमारी,पूनम शर्मा सीमा सिंह,वीरेन्द्र सिंह,राजकुमार विमलेश,पवन आदि शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद थी।