Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय नव सम्वत्सर पर योगी ने दी शुभकामनाएं

भारतीय नव सम्वत्सर पर योगी ने दी शुभकामनाएं

2017.03.28.6 ssp yogiलखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत् 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है।
अपने बधाई सन्देश में श्री योगी ने कहा है कि प्रकृति की उपासना का यह पर्व सनातन हिन्दू धर्मावलम्बियों का शक्ति की उपासना का पर्व है, जिसे बासन्तीय नवरात्रि के रूप में भी मनाया जाता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि का यह पर्व हम सबको यही प्रेरणा प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नए उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति एक रचनात्मक सोच पैदा करता है। यह तिथि अनेक ऐतिहासिक और युगान्तरकारी घटनाओं की साक्षी भी रही है।