Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास भवन में दिलाई गयी स्वच्छता की शपथ

विकास भवन में दिलाई गयी स्वच्छता की शपथ

2017.03.28.7 ssp jaunpurजौनपुर, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचरियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।
जिसमें ’मैं शपथ लेता हूॅ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करुंगा। मैं न गंदगी करुंगा न किसी को करने दूंगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेंगा।
इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र कुमार, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव, डीडीओ दयाराम, डीएसटीओ रामनारायण यादव, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के एन तिवारी, समाजकल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, सहायक अभि लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, डीपीओ पवन कुमार यादव, अशोक मिश्र, रोशन श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, फौजदार यादव, अरुण सिंह, धीरज, दिनेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना आदि लोग उपस्थित रहे। इसीप्रकार सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में स्वच्छता की शपथ दिलायेंगे।