Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौरसिया महासभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

चौरसिया महासभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

2017.03.29. 4 ssp holiकानपुर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वावधान में रामादेवी स्थित आर जी अकादमी में होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस मौके पर मौजूद आगन्तुकों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
होली मिलन समारोह में मुख्यरूप से सन्त अरुण चैतन्य पुरी, जगदेव सिंह यादव, विजय चौरसिया, आरपी सिंह, हनुमान चौरसिया, मनोज चौरसिया, अजय चौरसिया, सुहैल अंसारी, अनीता गुप्ता, काशीराम सागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।