Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शक्ति पीठ मां चामुंडा देवी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

शक्ति पीठ मां चामुंडा देवी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रमनपुर स्थित शक्ति पीठ श्रीश्री 1008 महामाया मां चामुण्डा देवी के मंदिर से 108 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर में मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची।
यज्ञाचार्य पं.पंकज शास्त्री ने यज्ञ की प्रमुख वेदियों का पूजन एवं अग्नि स्थापना करके यज्ञ प्रारम्भ करवाया। श्रीमद् भागवत कथा के आचार्य श्रवण कुमार भारद्वाज ने कथा में श्रीमद् भागवत माहात्य में धुन्धकारी गौकरण की कथा सुनाई एवं भक्ति की प्राप्ति कलयुग में किस प्रकार से करनी चाहिये। रामायणजी में जिस प्रकार समझाया गया है उसी प्रकार से व्याजी ने भक्तों को समझाया।
इस अवसर पर पाताल गिरीजी ने कहा कि राष्ट्र का कल्याण व नगर का कल्याण यज्ञ की आहूतियांे से होता है। शोभायात्रा में नागा बाबा संगम गिरीजी महाराज, हरिओम, अंकित, सुनील, मोनू ठाकुर, दाऊदयाल, गिरीश, धर्मेन्द्र, त्रिलोकी, बनारसी दास यादव, राजेन्द्र आदि शामिल थे।