Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » शिक्षिकाओं को दिया नेशन विल्ड अवार्ड

शिक्षिकाओं को दिया नेशन विल्ड अवार्ड

2017.03.29. 6 ssp roteryहाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी रोटरी क्लब आफ हाथरस के बैनरतले कन्या इंटर कालेज में आधा दर्जन शिक्षिकाओं को क्लब द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा कार्य करने पर रोटरी इंडियन लिटरेचरी मिशन द्वारा नेषन विल्डर अवार्ड दिया गया।
बुधवार को अवार्ड देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डा.जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने पोलिया उन्मूलन के बाद अशिक्षा को मिटाने के लिए टी-ए-सी-एच कार्यक्रम चलाया है। जिसका अर्थ हैं कि टीचर सपोर्ट साक्षरता प्रौण शिक्षा बाल विकास खुशहाल स्कूल जिसमें कन्या इंटर कालेज की छह शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा कार्य के प्रति अच्छी रूचि दिखाने तथा कार्य की महत्ता को समझने जैसा कार्य किया हैं इसी के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है।
अवार्ड पाने वालों में प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, रचना रानी, ऊषा सिंह, राजवाला वर्मा, ममता शर्मा शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव रोटे.विपिन गौड, दीपेष कुमार भार्गव, दिनेश चंद्र वाष्र्णेय, धीरेन्द्र गांधी, अशोक अग्रवाल, हरीमोहन गुप्ता, एसएम अग्रवाल तथा कालेज की शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।