Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा एमएलसी ने उलेमाओं से मुलाकात कर ईद की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सपा एमएलसी ने उलेमाओं से मुलाकात कर ईद की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक अगस्त को पूरे देश में ईद का त्यौहार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया जायेगा। गुरूवार को सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, हिकमत उल्ला खां, जगमोहन यादव, असलम परेवज ने मेवा फरोशान मस्जिद नालबंद चौराहे पर शहर के सभी उलेमाओं के साथ ईद की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई, कलई एवं सड़कों को सही कराने की बात कही। इस दौरान एमएलसी ने अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान की बात कही। इस दौरान मौलाना शफी, मुफ्ती कासिम रजा, मुफ्ती हुजैफा, हाफिज सादाव, आकिल फारूखी, हाजी बोवी सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।