Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा. अम्बेडकर शोभायात्रा के लिये किया जनसम्पर्क

डा. अम्बेडकर शोभायात्रा के लिये किया जनसम्पर्क

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डा. बी. आर. अम्बेडकर शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में निकलने वाली 126 वीं शोभायात्रा के लिये समिति अध्यक्ष प्रिंस आजाद के नेतृत्व में ग्राम नगला मियां, गिजरौली, नगला बेरिया, नगला धनसिंह एवं सैल्फ कोचिंग सेन्टर नवीपुर खुर्द व विभव नगर में घर-घर जाकर 14 अप्रैल को निकलने वाली प्रभातफेरी में भाग लेने तथा 26 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा में बाबा साहब एवं तथागत बुद्ध व दलित समाज सुधारकों के योगदान, जीवन कृति और मिशन से ओतप्रोत आकर्षक झांकियां लेकर शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की तो सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया। जनसम्पर्क में अध्यक्ष प्रिंस आजाद के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी, सीताराम राजेश, लल्लन बाबू एड., रामकिशोर बौद्ध, राकेश कुमार विमल, सभासद महेशचन्द, सुरजीत सिंह सरदार, अमित कुमार आजाद, संजय सेठ, सुनील कुमार पत्रकार, छोटेलाल, अजय कुमार गौतम, पूर्व प्रधान नौरंगीलाल, विजेन्द्र सिंह कातिब, पूर्व मेला अध्यक्ष अशोक कुमार आदि साथ थे।