Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोविड मरीजों का इलाज बेहतर होः जिलाधिकारी

कोविड मरीजों का इलाज बेहतर होः जिलाधिकारी

कानपुर। जिलाधिकारी द्वारा कोविड फैसिलिटी का औचक निरीक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज सुबह 10 बजे गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मरीजों का इलाज बेहतर हो इसके लिए विशेषज्ञ डाक्टर उपस्थित रहे,मरीजों की लगातार उनके द्वारा निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित डाक्टरों का रोस्टर मांगा और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि भविष्य में मरीजों को कोई समस्या नही होनी चाहिए। यह भी कहा कि निर्धारित नियत मूल्य पर ही इलाज कराया जाये। किसी भी स्थिति में ओवर बिलिंग नही होनी चाहिए। बताया गया कि सभी कोविड फैसिलिटी पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा निगरानी रखी जायेगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा ओवर बिलिंग, समस्त व्यवस्थाएं, सीनियर डॉक्टरों का रोस्टर के अनुसार भ्रमण तथा विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थिति व अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी कोविड फैसिलिटी में लगे सीसीटीवी की लाइव फिड एन आईसी को दी जाए ताकि वहां से भी निगरानी की जा सके। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद करने के लिए कहा इस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा भर्ती पॉजिटिव मरीज का नंबर उपलब्ध कराया गया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनसे बात की गई कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं ? डॉक्टर बराबर आते हैं कि नहीं? इस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है डाक्टर सुबह शाम दोनों वक्त आते हैं।