Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान

नगर पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान

हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा आज वार्ड संख्या 1 में स्थित विभवनगर में विशेष सफाई अभियान पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपनी निगरानी में चलाया गया और अभियान के तहत नाले और नालियों को साफ कराया गया।
पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष साफ सफाई अभियान में नगर पालिका की स्पेशल सफाई गैंग द्वारा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पूरे वार्ड में नाले व नालियों को जेसीबी व सफाई गैंग द्वारा साफ कराया गया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई भी कराई गई। विशेष सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्रीय सभासद श्रीमती गुड्डी देवी के प्रतिनिधि रत्नेश चटर्जी के अलावा सभासद विमल प्रधान भी मौजूद थे।