Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों की समीक्षा करते औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना

विकास कार्यों की समीक्षा करते औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना

2017.04.10 02 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। बदला हुआ शासन जनता को महसूस हो इसके लिए अधिकारियों को चाहिए की वह समय से कार्यालय आये, कार्यालयों में साफ़ सफाई हो और जनता को बिना कष्ट के उसका नियमानुकूल कार्य हो जाये। इसके साथ ही 30 जून तक जिले की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त हो ही जाना चाहिये। वर्तमान शासन विकास के लिए कटिबद्ध है और वह किसी भी विकास  योजना पूर्वग्रह से बंद करने के पक्ष में नहीं है। 

अधिकारी/कर्मचारी जिस पद पर कार्य कर रहा है उसके प्रति उसे जिम्मेदार होना होगा किसी प्रकार की बहाने बाजी सरकार स्वीकार नहीं करेगी। उक्त निर्देश उत्तर प्रदेश के औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सर्किट हॉउस में आयोजित जनपद में निरन्तन हो रहे प्रसार, बढ़ती हुई आबादीए वाहनों की संख्या तथा यहाँ के औधोगिक स्वरूप की पुर्नस्थापना हेतु समग्र विकास की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने नगर निगम एवं जल संस्थान के मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि आप दोनों में कार्यो का आपसी समन्वय होना महत्व पूर्ण है अतरू इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाये। मंत्री जी ने जल निगम की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि वह जनहित के कार्यो को वरीयता देते हुए जनता से अच्छे व्यवहार करने की आदत डाले। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब 76 जोनल पम्प लगे हुए है तो सभी जोनल पम्पो से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि जनता को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो। नालों की सफाई होने के पश्चात निर्धारित अवधि के अंदर उसकी सिल्ट भी उठाना आवश्यक है। मंत्री जी ने विकास कार्यो में मैट्रो में हुए कार्यो की समीक्षा में पाया कि 50 करोड़ रूपये प्राप्त हो चुके है और डीपीआर भारत सरकार को भेजी जा चुकी है तथा मैट्रो के डिपो के लिये बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य एवं केंद्र सरकार से सहयोग प्राप्त किया जायेगा और वह स्वयं भी इस योजना को शासन स्तर पर देखेंगे। मंधना, भौती बाईपास का निर्माण इस हेतु भी आवश्यक है कि कानपुर नगर में बाहर से आने वाले भारी वाहनों को रोका जा सके और इस कार्य के लिये यूपीएसआईडीसी एवं केडीए द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। दादा नगर में आरओबी बनने से वहां  पर जाम की स्थिति में राहत मिलेंगी हालांकि दो लेन का आरओबी बनने से एक तरफा ट्रैफिक को राहत मिली हैं। इस पर मंत्री जी ने निर्देशित किया कि वह इस कार्य को भी शासन स्तर से सम्पन्न कराने के लिये निरन्तन प्रयास रत रहेंगे। उन्होंने ने जरीब चौकी पर लगने वाले जाम के संबंध में निर्देशित किया कि बहुआयी आरओबी का निर्माण कराने हेतु भारत सरकार के रेल मंत्रालय एवं शासन स्तर पर समन्वय उनके द्वारा किया जायेगा। बैठक में सरैया रेलवे ऊपर गामीपुर, मंधना बैराज, दाहिने मार्जनल बंधे पर सड़क निर्माण, ट्रॉमा सेंटर निर्माण, रानी घाट बंधा निर्माण, सरकारी आवासो  के निर्माण पर आई समस्याओ के निराकरण हेतु शासन से सम्पर्क कर उन्हें निस्तारित कराऊंगा। मंत्री जी ने कहा कि विधुत आई डीडीएस के अन्तर्गत विधुत संबंधी सुधार के लिये 460 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत है इसके लिये भी भारत सरकार से सम्पर्क किया जायेगा। इस अवसर पर दक्षिण कानपुर में प्रशासनिक कार्यालय की स्थापना के लिये शासन से अनुमति एवं बजट आवंटन की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके हर आदेश का कड़ाई से पालन कराया जायेगा अतिक्रमण हटाने में पूरी मुस्तैदी से कार्य किया जायेगा तथा जल निगम के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के लिये भवन निर्माण हेतु घड़ी डिटर्जेंट पावर वालो ने आर्थिक सहयोग देने का आश्वाशन भी मिल चुका है। इस संबंध में शासन से स्वीकृति प्राप्त करने के लिये आपका सहयोग अपेक्षित हैं आयुक्त ने मंत्री जी को बताया कि उनके आदेशों के अनुरूप मुख्य अभियंता केस्को के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही भी की जायेगी। इस अवसर पर विधायक नीलिमा कटियार एवं एमएलसी अरुण पाठक ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उनके क्षेत्र में जो भी योजनाये चालू की जाये उसमें उनकी भी समहमति प्राप्त की जाये। बैठक में  डीआईजी राजेश मोदक, प्रभारी जिलाधिकारी अरुण कुमार, वीसी केडीए जय श्रीभोज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल हरि, पुलिस अधीक्षक यातायात विभिन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, निर्माण एजेंसियों के अधिशाषी अभियन्ताध्मुख्य अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित थे।