Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशीला जूस पिलाकर ई रिक्शा व रूपये लूटे

नशीला जूस पिलाकर ई रिक्शा व रूपये लूटे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने जीजा के यहां रहकर व ई-रिक्शा चलाकर भरण पोषण करने वाले व्यक्ति से अज्ञात बदमाश ने नशीला जूस पिलाकर उसका ई रिक्शा व एक हजार रूपये लूट कर ले गये तथा चालक गांव कलवारी के पास बेहोश पड़ा मिला है। अलीगढ निवासी हरिओम पुत्र नेत्रपाल सिंह यहां थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव कटैलिया में अपनी बहन के यहां पर रहता है और ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है। कल दोपहर 3 अज्ञात लोगों ने घण्टाघर से उसका ई रिक्शा भाडे पर लेकर इगलास अड्डा से गैस सिलेण्डर लेकर आने कहा जिस पर वह उनके साथ चल दिया तो उक्त लोगों ने उसे रास्ते में जूस पिलाया जिससे वह बेहोश हो गया और उसका ई रिक्शा व एक हजार रूपये लूट ले गये। चालक हरिओम के शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला और आज सुबह वह गांव कलवारी के पास पड़ा मिला है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उसे उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाकर भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।