Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद सिपाही के घर कैबिनेट मंत्री ने जताया शोक

शहीद सिपाही के घर कैबिनेट मंत्री ने जताया शोक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने फर्ज व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते शहर के आवास विकास निवासी सिपाही रवि कुमार रावत को गत 2 दिन पूर्व जनपद फिरोजाबाद में अवैध खनन माफियाओं द्वारा बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली से रौंद कर मौत के घाट उतार दिये जाने से जहां लोगों में आक्रोश व परिवार गमगीन है वहीं आज मृतक सिपाही के घर प्रदेश के कैबिनेट पशुधन विकास मंत्री एस.पी. सिंह बघेल शोक व्यक्त करने पहुंचे तथा कैबिनेट मंत्री से मृतक सिपाही की पत्नी ने सरकारी नौकरी दिलाये जाने की गुहार लगायी है। उल्लेखनीय है कि जिले के गांव नगला ओझा के मूल निवासी उ.प्र. पुलिस के सिपाही रवि कुमार रावत अपने परिवार सहित यहां शहर की आवास विकास कालौनी में रहते हैं जबकि रवि रावत जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी में तैनात थे तथा गत 8 अप्रैल की तडके सुबह अवैध खनन माफियाओं ने उन्हें उस वक्त रौंदकर मौत के घाट उतार दिया जब उन्होंने अवैध तरीके से बालू लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को रोकने हेतु वह ट्रैक्टर ट्राली पर चढ गये और उन्हें तभी ट्रेक्टर ट्राली से धक्का देकर नीचे गिया दिया और ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर से निकाल दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना के बाद जब मृतक सिपाही रवि रावत का शव यहां आया तो उनके आवास पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और भारी शोक की लहर दौड़ गई तथा भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर भी पहुंच गये। सिपाही रवि रावत की मौत के बाद आज उनके आवास पर प्रदेश के कैबिनेट पशु धन विकास मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भी पहुंच गये और पीडित को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने व मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान मृतक सिपाही रवि रावत की पत्नी श्रीमती हितेश रावत ने मुख्यमंत्री के नाम एक चिट्ठी कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल को सौंपी जिसमें कहा गया है कि उनके पति डायल 100 पर तैनात थे तथा थाना प्रभारी के कहने पर उन्होंने ट्रेक्टर ट्राली को रोका लेकिन खनन माफियाओं ने उनके पति को बेरहमी से मार डाला और अन्य साथी पुलिसकर्मी देखते रहे। चिट्ठी में मृतक की पत्नी ने कहा है कि डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों की खनन माफियाओं से मिलीभगत है और ऐसे पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाये व जेल भेजें तथा उसे उसकी योग्यता के आधार पर पुलिस विभाग के स्थान पर अन्य किसी सिविल विभाग में नौकरी दिलवायी जाये। मृतक की पत्नी हितेश रावत ने चेतावनी भी दी है कि अगर दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त व जेल नहीं भेजा तो वह अपने 2 छोटे बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आमरण अनशन कर अपने प्राण त्याग देगी जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, संजय शर्मा, चै. रामकुमार वर्मा, धीरेन्द्र सिंह चैहान, नारायणलाल, राकेश शर्मा अनाडी, विवेक गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, सुरेश वर्मा, कप्तान सिंह ठैंनुआ, रामवीर सिंह भैयाजी, मोहन पंडित, ब्रजेश शुक्ला, एसडीएम सदर राकेश गुप्ता आदि थे।