Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आग लगने से सवा सौ बीघा फसल भस्म

आग लगने से सवा सौ बीघा फसल भस्म

दुर्घटना के तीन घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम घुघुवा में आज दोपहर गेहूॅं की पकी खड़ी फसल में आग लगने से करीब आधा सैकड़ा किसानों की लगभग सवा सौ बीघा गेंहूॅं की फसल जल कर बर्बाद हो गई। जिसकी कीमत करीब सोलह सत्रह लाख रूपये बताई जा रही है। पूर्व प्रधान दीवान सिंह ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से आ जाती तो इस नुकसान को कम किया जा सकता था। अज्ञात कारणों से लगी आग को काबू में करने के लिए किसान फायर सर्विस सेवा सहित अन्य अधिकारियों से मदद के लिये गिड़गिड़ा रहे थे, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही थी। सूचना के एक घण्टे बाद फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी पहुंची जो भीषण आग के आगे नाकारा साबित हुई। उसके तीन घण्टे बाद बड़ी गाड़ियाॅं पहुंची तब तक ग्रामीणों व राहगीरों ने बराछा एवं तालाब व हैण्डपम्प के पानी की मदद से नब्बे प्रतिशत आग पर काबू पा लिया था। ग्राम घुघुवा निवासी रमेश पुत्र जयराम छः बीघा, हीरा सिंह पुत्र मन्ना की छः बीघा, छुनुवा पुत्र विजय नारायण की साढे तीन बीघा, सुधर सिंह पुत्र सधारी की आठ बीघा, बृजभूषण की साढे छः बीघा, बिहारी पुत्र शिवकुमार की छः बीघा, अवधेश सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह की पाॅंच बीघा, राजकुमार पुत्र राधाचरण की नौ बीघा, राकेश, दिनेश सिंह, मुकेश, श्याम सिंह, मान सिंह सहित लगभग चालीस कास्तकारों की सवा सौ बीघा फसल जल कर बर्बाद हो गई। अधिकांश किसान तो भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं।