Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्वैलर्स की हत्या और लूट के आरोपी गिरफ्तार

ज्वैलर्स की हत्या और लूट के आरोपी गिरफ्तार

2017.04.10 09 ravijansaamnaएसएसपी द्वारा 5000 नगद इनाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगला तुर्किया थाना मक्खनपुर में गत पखवाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक ज्वैलर्स की हत्या कर लाखों रूपए के जेवरात और नगदी लूट ली थी। शाम को हुई वारदात के बाद जहां कस्बा मे सनसनी फैल गई। वहीं लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन के विरोध में कैडल मार्च और बाजार बंदी करा दी थी। घटनाक्रम के अनुसार गत 25 मार्च को शाम करीब सात बजे सफेद अपाचे सवार बदमाशों ने जितेन्द्र उर्फ भोला (ज्वैलर्स) की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मक्खपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया। इसी क्रम में दो दिन पूर्व 25 मार्च को शैतान सिंह पुत्र मोहनलाल ज्वैलर्स निवासी भामई विल्टीगढ़ स्थित अपनी दुकान बन्द कर घर जाते समय सफेद अपाचे बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जिले में ज्वैलर्स से लगातार हो रही लूटों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्राइम ब्रान्च प्रभारी को मय टीम सूचना संकलन कर घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने का आदेश दिए गए। घटनाओं को लेकर व्यापारियों द्वारा बाजार बन्द एवं कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। पुलिस की माने तो ज्वैलर्स के साथ हो रही लूट की घटनाओं को रोकथाम के मददेनजर उस समय बडी सफलता हासिल हुई जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाइवे दो के समीप मरघटी रोड पर सरकारी ट्यूबेल के सामने बने पुराने अहाते में कुछ बदमाश लूट के सामान के बटबारे को लेकर विवाद कर रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा स्वयं को बचाते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर चार बदमाशों में से दो को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहे। प्रवीण कुमार उर्फ पन्नालाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नगला अनूप थाना जसराना फिरोजाबाद एवं सौरभ सोलंकी पुत्र उमेश निवासी सराबल थाना सिढ़पुरा कासगंज है तथा भागने वालों में अनिल निवासी सबलपुर थाना जसराना, एवरन निवासी लोहचा जलेसर एटा है।
बदमाशों बरामद सामान का ब्यौरा
मुठभेड़ के बाद पुलिस को बदमाशों से दो देशी तमंचा 315 बोर, 3 कारतूस, 6 जोड़ी तोड़िया, 18 बिछिया, 3 पैन्डल, 1 अँगूठी, 4 कुन्डल, 4 जोड़ी पाजेव, 1 अपाचे मोटर साइकिल सफेद रंग बरामद हुये है। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अनेकों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। यह एक अन्तर्राज्यीय गैंग है जो आस पास जनपदों में ज्वैलर्स की रैकी कर घटना को अंजाम देते है।
एसएसपी ने टीम को किया पुरूस्कृत
ज्वैलर्स के हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह प्रभारी क्राइम ब्रान्च, सिपाही दिनेश कुमार, नदीम खान, विशाल सिकेरा, आशीष शुक्ला, अमित उपाध्याय, गौरव कुमार, गिरीज यादव, चालक सर्वेश कुमार सभी क्राइम ब्रान्च, धीरज सिंह स्वाट टीम, संदीप कुमार, गौरव कुमार थे।