हमीरपुर, अंशुल साहू। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के संस्थापक किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती जिला अधिवक्ता संघ सभागार में धूमधाम से मनाई गई तथा महात्मा टिकैट की शोभायात्रा ‘महात्मा टिकैत अमर रहे’ ‘जय जवान जय किसान’ गगनभेदी नारों के साथ निकाली गई। अधिवक्ता संघ सभागार से बस स्टैंड जजी के रास्ते होते हुए शोभायात्रा अधिवक्ता संघ सभागार पहुंची। सभागार में महात्मा टिकट के छवि चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन सभा के सभापति वयोवृद्ध किसान अतिबल सिंह टिकरौली तथा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास दीक्षित महतों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा टिकैत का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा। हम उनके द्वारा बनाए गए पदचिन्हों का अनुगमन करते हुए किसानों और मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राण-तन से प्रयास करते रहेंगे और उद्देश्यों के परिपाक के लिए हर कदम बराबर उठाऐंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह भदौरिया, रामदास सविता, शिवपूजन निषाद, बृजपाल सिंह, पवन कुमार शिवहरे, रामपाल कुशवाहा, भरत कुमार पाठक, राधेश्याम पांडेय, जय नारायण तिवारी, अशोक द्विवेदी, रमेश चंद कुशवाहा ने अपने उत्कृष्ट विचारों से उपस्थित कृषक व मजदूर वर्ग के लोगों को संबोधित किया। किसान क्रांति यात्रा में गए किसान पवन शिवहरे को सम्मानित किया गया तथा महेश कुमार तिवारी को मंडल सचिव एवं रेखा कुशवाहा को महिला प्रकोष्ठ की मंडल सचिव बनाए जाने पर किसानों ने खुशी जाहिर की है।