Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाधव की फांसी के विरोध में पाक का पुतला फूंका

जाधव की फांसी के विरोध में पाक का पुतला फूंका

2017.04.11 07 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारत के पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाये जाने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में आक्रोश की लहर दौड गई और हि.जा.म. के कार्यकर्ताओं ने सडकों पर उतरकर पाकिस्तान के इस निर्णय का विरोध किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए हि.जा.म. के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के इस निर्णय के विरोध में पाकिस्तान से अपने राजनैतिक सम्बंध समाप्त कर देने चाहिये और पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करते हुए आर्थिक प्रतिबंध लागू करना चाहिये। हि.जा.म. के जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने कहा कि कुलभूषण जाधव को अगर पाकिस्तान फांसी देता है तो भारत को जेलों में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों को भी फांसी पर लटका देना चाहिये। हि.जा.म. के जिला सम्पर्क प्रमुख ठा. देेवेन्द्र सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव निर्दोष है और पाकिस्तान ने षडयंत्र के तहत कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है। वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा ने पाक के इस निर्णय की निन्दा करते हुए भारत सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पर अवधेश श्रोती, प्रवीन शर्मा, ललित कुमार, महेश शर्मा, शिवशंकर गुलाठी, सुनीत आर्य, मोहन पंडित, मोनू गोस्वामी, सुरेश कश्यप, जोगेन्द्र कुमार, नितिन भारद्वाज, श्याम बाबू उपाध्याय, नरेन्द्र प्रेमी, हितेश गोस्वामी, हृदेश मित्तल, नंदन कुशवाहा, शुभम गोस्वामी, मुकेश कौशिक, मुकेश सोनी आदि मौजूद थे।