Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाले में लटका असन्तुलित टैक्टर, मजदूर की मौत

नाले में लटका असन्तुलित टैक्टर, मजदूर की मौत

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द के समीप सड़क मार्ग पर बनी नाले की पुलिया में एक टैक्टर असन्तुलित होकर पुलिया के नीचे नाले में जाकर लटक गया। जिससे टैक्टर में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी और टैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर-सिसोलर मार्ग में ग्राम पचखुरा खुर्द निवासी जंगबहादुर ठेकेदार का टैक्टर स्वराज 735 लकड़ी लादकर सुमेरपुर आया था। लकड़ी टाल में डालने के बाद टैक्टर ट्राली सोमवार को दोपहर एक बजे करीब वापस पचखुरा खुर्द जा रहा था तभी गांव के समीप रोड़ पर स्थित पुलिया पर अचानक टैक्टर असन्तुलित होकर नाले में जाकर लटक गया। टैक्टर में सवार मजदूर ग्राम पचखुरा खुर्द निवासी किशन वर्मा 40 वर्ष पुत्र देवीदीन वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा टैक्टर चालक रामबाबू वर्मा पुत्र कमतू गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल चालक को लोगो की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अचानक घटित हुई इस घटना की खबर पाकर गांव के तमाम लोग वहाँ एकत्र हो गये थे। सभी लोगो में मृतक मजदूर के प्रति गम का माहौल दिखा। सूचना पाकर सुमेरपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गयी थी और क्रेन मशीन बुलाकर नाले में लटके टैक्टर को बाहर निकलवाया। मजदूर की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था इस घटना से समूचे गांव में शोक की लहर छा गयी। मृतक श्रीकिशन अपने पीछे दो लड़के व चार लडकिया छोड़कर संसार से विदा हो गया। ट्रैक्टर मालिक जंगबहादुर लकड़ी का कारोबार करता है। पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जायेगी। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। मृतक की लाश को ग्रामीण निकालने नहीं दे रहे थे। उनकी मांग थी कि डीएम व एसेपी को मौके पर बुलाया जाये। लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।