Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान, सिंचाई व्यवस्था धड़ाम

अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान, सिंचाई व्यवस्था धड़ाम

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में थोड़ी थोड़ी देर में बार-बार की अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान हैं किसानों का पलेवा नहीं हो पा रहा है। अघोषित बिजली कटौती की यह समस्या कई गावों में भी है लोग पानी पीने को तरसते रहते हैं कई दफे लाइट एक बार गायब हो गई तो सुबह से 2 बजे तक आती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन लगाते हैं तो बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी फोन नही उठाते हैं। विद्युत कि इस अव्यवस्था से किसान परेशान हैं। क्योंकि बार-बार लाइट आने जाने से नलकूपों का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है किसानों ने बार-बार की कटौती को रोके जाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन से विद्युत आपूर्ति लगातार पूरी नहीं की जा रही है। दिन हो या रात सैकड़ों बार बिजली आती जाती रहती है ऐसी स्थिति में पलेवा नहीं हो पाता क्योंकि जब तक नलकूप चालू किया जाता है और उसका पानी खेतों तक पहुंचने को होता है तब तक लाइट चली जाती है। तो यही प्रक्रिया बार-बार करनी पड़ती है। इससे पलेवा में बाधा आ रही है। ग्राम बिदोखर के किसान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय खेतों में पलेवा का काम चल रहा है लेकिन बिजली की बार बार कटौती की जाने से पलेवा में बाधा आ रही है। सिंचाई व्यवस्था पूर्ण रूप से धड़ाम है, पलेवा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती की समस्या यहीं नहीं थमती बता चलें कि समस्या का सिलसिला रात के भी बखूबी किया जाता है जब किसान अपनी रात की नींद हराम करके सिंचाई के लिए खेतों में रतजगा करता है। अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि बिजली की अव्यवस्था के चलते दिन तमाम खेतों में मौजूद रहने के बाद भी जितना पलेवा होना चाहिए उसका आधा भी नहीं हो पा रहा है। ग्राम नदेहरा के किसानों ने बताया कि बार-बार बिजली गुल होने से पलेवा करने में न जाने कितना वक्त लग जाएगा जाने कब फसल बोई जाएगी। इस कारण किसान पलेवा का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। यदि इसी तरह से बिजली कटौती चलती रही तो तमाम किसानों का पलेवा नहीं हो पाएगा और बुवाई का समय निकल जाएगा। वहीं दूसरी ओर बिदोखर पुरई के ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव किसानों के हित के लिए दरियादिली दिखाते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती की समस्या से आज पूरा विकासखंड के अधिकांश गांव जूझ रहे हैं। विद्युत की ट्रिपिंग से पलेवा में बहुत दिक्कत आ रही है किसान बिजली आने जाने से दिन हो या रात बेकार बैठे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर मेरे पास आते हैं जिसकी सुनवाई करते हुए मैंने कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के जेई, एक्सियन से की थी लेकिन हर बार केवल कोरा आश्वासन ही मिलता है जिससे क्षेत्रीय किसान परेशान हैं। इस अघोषित बिजली कटौती के मामले को संगीनता से लेने के चलते किसानों ने शासन प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों से सुनवाई की मांग की है।