मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र में विद्युत कटौती से परेशान तकरीबन आधा दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर विद्युत आपूर्ति की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि क्षेत्र में तकरीबन एक पखवारे से विद्युत व्यवस्था धड़ाम चल रही है जो किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है जिस से आहत किसानों ने उपजिलाधिकारी अजीत परेश को शिकायती पत्र देते हुए विद्युत आपूर्ति की मांग की है शिकायती पत्र में बताया गया है कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है 24 घंटे में अधिक से अधिक 6 घंटे की बिजली आपूर्ति की जाती है तथा लो वोल्टेज की समस्या से नलकूप पानी नहीं उठा पा रहे हैं और आए दिन किसानों के मोटर खराब हो जाते हैं जिससे किसानों को लगातार आर्थिक चोट भी लग रही है। शिकायकर्ताओं में मुख्य रूप से पाटनपुर निवासी शिवमंगल सिंह, शिव बरन, बलवीर, उदयपाल, गुलबदन व दीवान सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।