फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा विश्वविद्यालय से चयनित तलवारबाजी प्रतियोगिता में 4 से 10 नवम्बर तक (जेएंड के यूनिवर्सिटी, जम्मू) में आयोजित की गई थी। ऑल इंडिया तलवारबाजी प्रतियोगिता में मुस्कान शर्मा बी.कॉम पंचम सेमेस्टर (अंतर विश्वविद्यालयी दाऊदयाल महिला पी.जी कॉलेज) की छात्रा ने भाग लेकर उन्होंने टॉप 8 में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ-साथ फिरोजाबाद जनपद का भी नाम रोशन किया है। महिला खिलाड़ी की सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा, खेल प्रशिक्षिका डॉक्टर संध्या चतुर्वेदी, डॉक्टर अंजु गोयल, विकास वार्ष्णेय ने छात्रा को शुभकामना के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।