Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करंट लगने से महिला की मौत, एक युवती गंभीर

करंट लगने से महिला की मौत, एक युवती गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे सहित क्षेत्र में अलग-अलग हुई करंट लगने की दो घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी युवती का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी निवासी आशा देवी (46) पत्नी देवीदीन बीती बुधवार की देर रात घर के दूसरे कमरे में अपनी सास को खाना देने कमरे में गई थी। कमरे में अंधेरा होने के कारण महिला टेबल फैन से छू गई। जिसमें पहले से ही करंट आ रहा था। महिला के पंखे से छूने के कारण करंट की चपेट में आने से महिला वहीं पर अचेत होकर गिर गई। लगभग दो घंटे तक बेहोशी की हालत में पडी रहने के बाद परिजनों ने जब महिला की तलाश की तो महिला के करंट लगने की जानकारी प्राप्त हुई। परिजनों द्वारा आनन फानन में महिला को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का परिवार भूमिहीन किसान है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।मृतका अपने पीछे पति सहित दो जवान पुत्र छोड़ गई है। घर में हुई असामयिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि कस्बे के मराठीपुरा निवासी रोहिणी (20) पुत्री मेवालाल भी घर के काम करते समय करंट की चपेट में आ गई। जिसे परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर युवती का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवती की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।