हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग द्वारा त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर के 4 स्थानों पर छापेमारी कर दूध, दही, खोआ, नमकीन आदि के सैंपल भरे गए हैं। खा़द्य विभाग की कार्यवाही से मिलावटखोरों में भारी खलबली मची हुई है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामारी अभियान के तहत गढ़ी तमन्ना से मोहन सिंह की दुकान से कूटू का आटा व पवन सैनी की दुकान से नमकीन, मंडी समिति स्थित गौरव सिंह की दुकान से खोया तथा जलेसर रोड कांशीराम कॉलोनी के पास से राहुल शर्मा की दुकान से दही का सैंपल भरा गया है। खाद्य विभाग की छापेमारी से मिलावटखोरों में भारी खलबली मची हुई है।