हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों की बरामदगी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जलेसर रोड से अवैध शस्त्र बनाते कंचन पुत्र बालकिशन निवासी महुआ की नगरिया सासनी को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 14 अवैध तमंचे देशी 315 बोर, 2 पौनिया 12 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर (अधबने), 1 तमंचा 315 बोर (अधबना) दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस, 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र, निरीक्षक मुनीष चन्द्र एसओजी प्रभारी, वरिष्ठ उपनिरीक्ष अयूब खां, उपनिरीक्षक रामदास पचौरी व कमल सिंह, सिपाही राजेश कुमार, मुकेश कुमार, हैड कास्टेबिल जवाहर सिंह, शीलेश कुमार, चेतन राजौरा, जुगेन्द्र सिंह, सचिन शर्मा, सोनवीर शामिल थे।