मौदहा हमीरपुर। कोविड को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार मनाया गया हजरत मुख्तार निजामी रहण्का तीसरा सालाना उर्स मुबारकए जिसमे लाकडाउन के नियमों और कोविड को लेकर सरकार की गाईडलाईन का पूरी तरह से पालन किया गया।हजरत बाबा निजामी कम्हरिया के खास मुरीदों मे से रहे और कस्बे सहित क्षेत्र में लोगों के बीच अपनी विशेष पहचान बना चुके हजरत हाजी मुख्तार निजामी रहण्का आज से तीन दिवसीय तीसरा सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सबसे पहले सोमवार रात मजार पर नातिया मुशायरे की महफिल सजाई गई।और उसके बाद आज बाद नमाज फजिर मजार पर कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया।और उसी सिलसिले में बाद नमाज जोहर मजार पर चादरपोशी के साथ ही फातेहा के बाद लंगर का आयोजन किया गया।सबसे बड़ी बात यह है कि हजरत मुख्तार निजामी रहण्का यह तीसरा सालाना उर्स है।और इसके पहले दो सालों के उर्स मे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया है।लेकिन इस बार दुनिया में फैली वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकारी गाईडलाईन का पालन करना जरुरी है। इस लिए उर्स को मात्र सूफियाना अंदाज़ में मनाया जा रहा है।और अगर अल्लाह ने चाहा तो आगे के सालों में बीमारी से निजात पाने के बाद धूमधाम से उर्स मनाया जाएगा।और हम हर नमाज और फातेहा मे दुनिया में अमन चैन और बीमारी से निजात पाने की दुआएं मांगी जा रही है।उक्त जानकारी हाजी इफ्तिखार निजामी ने दी।