Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नम आंखों से भक्तों ने माता को किया विसर्जित

नम आंखों से भक्तों ने माता को किया विसर्जित

मौदहा,हमीरपुर| नवरात्रि पर्व पर प्रदेश सरकार ने दुर्गा मूर्ति स्थापित करने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी जिसको लेकर ही श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में गिनी चुनी मूर्ति स्थापित की गई थी जिसका विसर्जन कस्बे के सिचौली पुरवा स्थित स्थापित मूर्ति का विसर्जन पुलिस की मौजूदगी में कराया गया।  कोरोना काल की वजह से सभी धर्मों के त्योहार फीके हो गए थे लेकिन 6 माह बीतने के बाद सरकार ने तमाम गाइडलाइंस जारी कर त्योहारों पर कुछ शर्तों के साथ राहत दे दी है जिस पर नवरात्रि पर्व पर क्षेत्र में गिने.चुने लोगों के द्वारा दुर्गा मूर्ति स्थापित कर उसी आस्था के साथ 9 दिन धूमधाम से आरती व पूजन कर बिता दिए| मंगलवार को कस्बे के से सिचौली पुरवा स्थित में स्थापित दुर्गा माता का विसर्जन पुलिस की मौजूदगी में कराया गया| इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के चेहरों पर वही श्रद्धा भाव देखा गया। सिचौली पुरवा से जवारे उठाकर बड़े चौराहा के हनुमान मंदिर तक गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकालकर श्रद्धालुओं नाच गाने के साथ विसर्जन किया गया।